71th BPSC Exam Date
71वी BPSC की परिक्षा को लेकर छात्रो के बिच काफी उत्साह देखने को मिली क्योकि पिछले साल जिस तरह से आयोग के खिलाफ छात्रो ने विरोध किया वो साफ़ कर दिया था की आयोग को फिर से परीक्षा को आयोजित करना पड़ेंगा लेकिन कोर्ट के फैसले में छात्रो को निराशा किया और छात्र पूरी तरह से टूट गये थे और इस इंतज़ार में the कब आयोग फिर से notification जारी करती है और छात्र पूरी तरह से इस साल जोर सर से लगे हुए है
अगर बात करे तो इस साल 2025 का 71वी BPSC की परीक्षा की notification 30 मई 2025 में जारी हुआ था जिसमे आयोग ने कुल 1298 पदों पर भर्ती को लेकर जारी किया था जिसका ऑनलाइन आवेदन की तिथि 2 जून 2025 से 30 जून 2025 निर्धारित की गयी है और आज 28 जून को ही आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है |
पहले आयोग 30 सितम्बर को प्राम्भिक परीक्षा की तिथि निर्धारित की थी फिर 30 अगस्त , लेकिन 28 जून 2025 को जारी की गयी इस नोटिस में आयोग ने 10 सितम्बर 2025 को निर्धारित किया है अब ये जानना मुश्किल है की आयोग ने पहले दिनांक क्यों निर्धारित किया ? हालाँकि 71वी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर छात्रो के बिच काफी उत्साह देखने को मिल रह था और शायद इसी वजह से आयोग ने हर साल की तरह इस साल पहले परीक्षा कराने की तिथि निर्धारित किया है |
और बात करे BPSC की ऑफिसियल वेबसाइट की तो BPSC ने इस साल अपनी वेबसाइट की बदल दिया है और एक नयी वेबसाइट लांच किया जो पिछले वेबसाइट के अपेक्षा काफी बेहतरीन है और सभी कार्य इस नयी वेबसाइट पर किया जा रहे है|
यह है नयी वेबसाइट – https://bpsconline.bihar.gov.in/
पुरानी वेबसाइट – CLICK
हालाँकि नए वेबसाइट में आयोग ने काफी बदलाव किये है वो चाहे OTR को लेकर हो या किसी भी चीज़ को लेकर होकाफी कब्लाव देखने को मिल रही है निचे दिए गए इमेज में आप देख सकते है नयी वेबसाइट का ओवरव्यू
जो अभ्यर्थी अपना फॉर्म सफलतापूर्वक भर दिए वो अपना एडमिट कार्ड आयोग के वेबसाइट से परीक्षा के कुछ दिन पहले डाउनलोड कर सकते है जिसमे अभ्यर्थी की सारी detail के साथ परीक्षा दिनांक और स्थान उसके साथ परीक्षा निर्देश अंकित रहेगा जिसकी फोटोकॉपी को लेकर परीक्षा स्थल को जाना है |
Also Read-
Rath yatra Story : 15 दिन के बीमारी और इन कहानीयो में छिपा है रथ यात्रा का रहस्य read right now
Operation Keller के द्वारा j & k में लश्कर ए तैयबा के 3 आतंकी को सेना ने मार गिराया read right now