Ceasefire Violation

जम्मू-कश्मीर के अलावा राजस्थान में भी ड्रोन अटैक किए गए हैं पाकिस्तान की तरफ से ब्लैक आउट कर दिया गया है जैसलमेर में इस वक्त की यह बहुत बड़ी खबर है। पाकिस्तान ने कहा था सीज फायर को वो फॉलो करेगा, लेकिन 3 घंटे में उसने फिर से एक बहुत बड़ी साजिश रची है और उसने फिर से भारत पर तीन राज्यों में अलग-अलग जगहों पर गोलीबारी शुरू की है और उसके साथ ड्रोन अटैक करना शुरू कर दिया है|

कहा से पाकिस्तानियों ने किया सीजफायर का उल्लंघन?

एक तो LOC बॉर्डर के जो हाजीपुर पाकिस्तान का जो POK सेक्टर है वहां से गोलाबारी हो रही है और कमान पोस्ट तरफ से हो रही है। कमलकोट एरिया है जो रहमत नाला पाकिस्तान की बॉर्डर में आता है वहां से सीज फायर का उल्लंघन हुआ है। दूसरी बात ये है कि श्रीनगर में अभी कुछ देर पहले ही जो पाकिस्तान की तरफ से जो ड्रोन अटैक हुआ उनको उनको एंट्री ड्रोन सिस्टम ने मार गिराया। आवाज बाकायदा सुनी जा रही थी।  इसके अलावा जम्मू कश्मीर के उधमपुर एरिया में और बारामुल्ला जिले के उरी हो या फिर दूसरे जो अलग-अलग गांव है वहां पर ड्रोन अटैक किया गया|

पुनः किया गया BlackOut 

ब्लैक आउट जम्मू कश्मीर के ज्यादातर शहरों में ब्लैक आउट कर दिया गया।मुझे तो समझ नहीं आता कि 3 घंटे पहले प्रॉमिस किया और प्रॉमिस को कैसे तोड़ दिया। ये कौन सी पॉलिसी पर काम कर रहे हैं? तीन  घंटे में ही एक एक बड़े प्रस्ताव को  पाकिस्तान ने तोड़ दिया।

और इस वक्त देखिए एंटी ड्रोन सिस्टम जो S400 हो या L14 हो वो बेहतर तरीके से जो ड्रोन है पाकिस्तान के उनको मार गिरा रहा है और ये पूरी तरीके से मैं 100सदी ये ये सीज फायर का देखिए ये सीज फायर का वायलेशन पाकिस्तान ने फिर उसी तरीके से किया है जब यह शुरू हुआ सारा हमारे को news मिला तो तब से ही हम इस असमंजस में थे कि अभी तो यह बात कर रहे थे की हम कोई ऐसी हरकत नहीं करेंगे और उसके तुरंत बाद इन्होंने ये शुरू कर दिया। लगभग एक घंटा पहले से हमारे पास इंफॉर्मेशन आ रही थी।Ceasefire Violationपाकिस्तान ने किया फिर से नापाक हरकत

 हमारे जो एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम है, एंटी ड्रोन जो सिस्टम है उसको वो पूरा एक्टिव है। लगातार इंटरसेप्ट करके उसको न्यूट्रलाइज किया जा रहा है। इस समय सिर्फ इंपॉर्टेंट सवाल यही पूछ रही होगी दुनिया कि अभी तो ये युद्ध विराम की बात कर रहे थे और फिर वही कायराना हरकत शुरू कर दी है। तो ये एक बड़ा सवाल दुनिया इसमें पूछ रही है क्योंकि सब लोग ये मान रहे थे कि अब शांति हो जाएगी। अब अमन हो जाएगा लेकिन पाकिस्तान अपनी कायराना हरकत अपनी जो इस इस तरह के वो जो धोखे करता है वो उससे बाज नहीं आ रहा है|

ये जो एक बड़ी खबर और चिंता की बात है वो ये कि साउथ कश्मीर में इस बार टारगेट किया है पाकिस्तान ने ड्रोंस के जरिए मैं आपको बता दूं साउथ कश्मीर में पहली बार इन तीन दिनों में देखा गया है जहां शिपियन पुलवामा अनंतनाग में ड्रोन देखे गए और उनको जो है एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकारा कर दिया।

वहीं अगर श्रीनगर की बात करें तो श्रीनगर में आज लालचौक में हुआ है और बंटवारा जहां आर्मी का हेड क्वार्टर है वहां पर ड्रोन देखा गया और उसको नष्ट कर दिया गया।

तो लगातार अभी भी कई जगहों से खबरें आ रही है कि ड्रोन को नष्ट किया जा रहा है और कोशिश यही है कि जो हमारा एयर डिफेंस सिस्टम है उससे बच के कोई भी ड्रोन ना निकले। और मैं आपको बता दूं आज भी सेम टाइम था। पहले दिन जो ड्रोन का हमला हुआ ठीक 8:45 पे हुआ। दूसरे दिन भी 8:45 हुआ। तीसरे दिन भी 8:45 पे। और तीसरे दिन तब हुआ जब एक एग्रीमेंट हुआ था भारत और पाकिस्तान के बीच कि अब बंदूके बंद होंगी। अब कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जाएगा जो दोनों देशों के खिलाफ हो। लेकिन फिर से एक बार पाकिस्तान ने वही चेहरा दिखाया 

गृह मंत्रालय ने डी BSF को खुली छुट

इस वक्त गृह मंत्रालय की तरफ से बीएसएफ को खुली छूट दे दी गई है। बीएसएफ से कहा गया है मुंहतोड़ जवाब दें पाकिस्तान के रेंजर्स को पाकिस्तान की सेना को क्योंकि पाकिस्तान की सेना ने कुछ वक्त पहले जो सीज फायर की बात की थी उसके नेता जो कह रहे थे कि अब वो भारत के साथ सीज फायर करना चाहते हैं और एक तरीके से गिड़गिड़ा रहे थे।

अब वो पाकिस्तान फिर से दगा दे के मुश्किल से ढाई से 3 घंटे बाद लगातार अलग-अलग जगहों पर सीज फायर का वायलेशन कर रहा है और ना सिर्फ सीज फायर का वायलेशन इस बार उसने अपने ड्रोन भेजने का जो दायरा है वो कश्मीर के साउथ कश्मीर के कुछ इलाकों में भी बनाया जिसमें शोपियां है अनंतनाग है।

इसके अलावा श्रीनगर के चार से पांच जगहों पर इसके ड्रोन को नष्ट कर दिया गया है। अब यह सवाल आ रही है क्या यह मान लिया जाए इस इस पूरी खबरों को देखने के बाद में कि पाकिस्तान में शबाज शरीफ की सरकार की नहीं चल रही है। जो चलेगी अब जनरल मुनीर की चलेगी।Ceasefire Violation

बिल्कुल इससे तो साफ यही इशारा मिलता है क्योंकि जो पॉलिटिकल लीडरशिप थी उसने तो एग्रीमेंट किया था लेकिन जो लग रहा है कि कहीं ना कहीं जो आर्मी लीडरशिप है वो शाहबाज शरीफ के साथ नहीं है और आपस में ही उनकी नहीं बन रही है तो ये देश जहां पॉलिटिकल लीडरशिप और आर्मी है वो कुछ भी ऐसे कार्य करेगा उससे शायद आश्चर्यजनक नहीं होना चाहिए क्योंकि एक फैसला पॉलिटिकल लीडरशिप करती है तो दूसरा फैसला आर्मी लीडरशिप करती है।

वही नतीजा हम देख रहे हैं कि एग्रीमेंट पॉलिटिकल लीडरशिप ने किया तो आर्मी लीडरशिप ने उसका उल्लंघन करते हुए फिर से एक बार वही दोहराया जो पिछले तीन दिनों से वह दोहराते आ रहे हैं और लगातार जो सीज फायर वायलेशन है वो करते आ रहे हैं और ड्रोन से हमले भी करते आ रहे हैं।

हालांकि उनको मुंहतोड़ जवाब मिल रहा है। आर्मी हमारी जो है या एयर डिफेंस सिस्टम है। वह जानते थे कि यह दोहरे चेहरे वाले लोग हैं और कहीं ना कहीं यह फिर से एक बार ऐसा करेंगे

पठानकोट में कल 7:00 बजे ब्लैकआउट कर दिया था। लेकिन आज जैसे ही युद्धबंदी का ऐलान होता है तो पूरे पठानकोट के अंदर दुकानें खुलने का काम शुरू हो चुका था। उसके बाद लोग सड़कों पर आने लगे थे। बाजार खुल चुके थे। एक रौनक, एक रोशनी इस शहर के अंदर नजर आ रही थी। लेकिन अब से थोड़ी देर पहले हालातों की बात करूं तो अचानक से लाइट बंद की जाती है।

ठीक 8:40 के बाद लाइट बंद कर दी जाती है और उसके बाद प्रशासन के द्वारा लगातार अपील की गई कि जितनी भी दुकानें हैं उनको बंद कर दिया जाए और जो भी लोग हैं वह सड़कों से हटकर अपने घर तक चले जाएं और उसके बाद पूरे का पूरा पठानकोट अब एक तरीके से ब्लैक के अंदर चला गया क्योंकि पूरे के पूरे शहर की लाइट काट दी गई और यह मामला केवल पंजाब के पठानकोट का नहीं , पंजाब के बाकी जिलों की बात कुछ ऐसी ही है|

यह भी पढ़े –

Ceasefire End: भारत पाकिस्तान युद्ध 2025 हुआ खत्म ट्रम्प ने क्या कहा की युद्ध रुक गया read right now

S-400 ने बचायी सबकी जान सब लोग सो रहे तभी हुआ कुछ ऐसा लेकिन बार बार बचे read right now