Cyclone Shakti
भारत के मौसम विभाग यानि indian metrological department ने बताया है की दक्षिणी पश्चिमी मानसून ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है और इसके साथ ही बंगाल की कड़ी में एक चक्रवात तूफ़ान शक्ति बनने की आशंका भी जताई जा रही है तो चलिए इस खबर को आसान तरीके से समझे
IMD ने क्या कहा है?
मंगलवार यानी 13 मई 2025 को IMD ने बाताया की दक्षिण पशिमी मानसून ने बंगाल की कड़ी के दक्षिणी हिस्सों , दक्षिणी अंडमान सागर , निकोबार द्वीप समूह और उतरी अंडमान सागर के कुछ इलाको में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है यानी मानसून इन इलाको में दस्तक दे दी है
मौसम विभाग ने यह भी कहा है अगले तिन से चार दिन में मानसून दक्षिण अरब सागर , मालदीव , कोमोरिन क्षेत्र और बंगाल की कड़ी के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ सकता है इसका मतलब है की बारिश का मौसम अब धीरे धीरे पुरे देश में फ़ैलाने वाला है |
अब बात करते है उस खबर पर जो सबका ध्यान खिंच रहा है IMD ने बताया की अंडमान सागर के उपर समुद्र ताल से 1.5 से 7.6 km की ऊँचाई पर एक चक्रवाती हवाओ का क्षेत्र बना हुआ है यह हवाए दक्षिणी पश्चिम की ओर झुकी हुयी है इसके अलावा खेत्रिया मौसम विज्ञानं केंद्र RMC के सितरो के हवाले से यह खबर आई है की 16 से 22 मई के बिच बंगाल की कड़ी के पूर्वी मध्य हिस्सों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है 
बांग्लादेश के मौसम वैज्ञानिक मुस्तफा कमाल पलाश ने तो और भी बड़ी चेतवानी दी है उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा है की 16 से 18 मई के बिच बनने वाला यह चक्रवाती परिसंचरण 23 से 28 मई तक एक पूर्ण चक्रवाती तूफ़ान शक्ति में बदल सकता है लेकिन अभी IMD ने इस चक्रवात की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है मौसम विभाग का कहना है की अभी यह कहना जल्दबादी होगी की यह निम्न दबाव का क्षेत्र चक्रवात बनेगा सावधानी बरतना जरुरी है अब बात करते है मौसम के अन्य अपडेट की
कहा कहा बारिश हो सकती है?
जम्मू कश्मीर , लदाख , गिलगित , बाल्टिस्तान और मुज्ज़फराबाद में हलकी से माध्यम बारिश के साथ आंधी , बिजली और तेज हावाए चल सकती है वही पंजाब , हरियाणा , चंडीगढ़ दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना है।
16 और 17 मई को हिमाचल प्रदेश में बारिश हो सकती है। वहीं गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, केरल, माहे, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुुडुचेरी, कराईकल, रायलसी, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। वहीं कुछ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी बताई गई है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में भारी बारिश हो सकती है। नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
हालाँकि इसका कुछ ज्यादा चर्चा सुनाने को नहीं मिली थी लेकिन जिस राज्यों में यह हुआ उस राज्य में काफी तबाही मचाई और वहां के लोगो पर काफी बुरा असर पड़ा और काफी लोग क्षतिग्रास हुए और सरकार ने भी काफी प्रयास किया और कुछ समय बाद सब कुछ थी हो गया
यह भी पढ़े –
Operation Keller के द्वारा j & k में लश्कर ए तैयबा के 3 आतंकी को सेना ने मार गिराया read right now
S-400 ने बचायी सबकी जान सब लोग सो रहे तभी हुआ कुछ ऐसा लेकिन बार बार बचे read right now