IPL Robotic Dog Name

IPL में कमाल कर रहा है रोबोटिक डॉग 

आजकल स्मार्ट गैजेट्स की दुनिया है और आपने हर जगह देखा होगा आजकल इतने नए गैजेट्स आ गए ना जैसे हम स्मार्टफोनस, स्मार्ट वॉच की अक्सर बात करते हैं लेकिन आज  मैं आपको एक बड़े स्मार्ट गैजेट के बारे में बताने जा रहा जो है एक रोबोटिक डॉग और उसको कहीं आम जगह पर नहीं देखा गया बल्कि भारत में जो सबसे पॉपुलर लीग होती है हमारे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में स्पॉट किया गया तो आईपीएल में देखने के बाद ये रोबोटिक डॉग काफी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है|

आईपीएल में कौन है ये चम्पक जो सबके दुलारा है

यह रोबोटिक डॉग है  इसका नाम है चंपक तो शायद चंपक नाम सुनके आपको यह लग रहा होगा कि यार यह तो एक साधारण सा रोबोटिक डॉग होगा, पहले भी बहुत सी कंपनीज़ ने ऐसे गैजेट्स बनाए हैं। लेकिन मैं आपको बता दू कि यह एक आम रोबोटिक डॉग नहीं है बल्कि काफी एडवांस लेवल वाला रोबोटिक डॉग है। और बहुत सारे इंडियन क्रिकेटर्स हैं जो इस डॉग के साथ खेल रहा है। इस डॉग के साथ वीडियोस बना रहे हैं। कोई हाई-फाई कर रहा है। कोई इसके साथ डांस कर रहा है। तो इस तरीके के बहुत सारे जो पिक्चर्स है ना वो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। और मैं आपको इस वीडियो में बताने वाला हूं

ipl robotic dog

चम्पक में क्या क्या टेक्नोलॉजी है 

इस नए रोबोटिक डॉग को बनाने वाली कंपनी का नाम है WET विज़न, और इस कंपनी ने ओमनीक और BCCI के साथ मिलकर इस रोबोटिक डॉग को शोकेस किया सो हाल ही में दिल्ली में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का मैच हुआ था। उस मैच में इस रोबोटिक डॉग को स्पॉट किया गया। अब खास बात यह है कि यह जो डॉग है ना यह सिर्फ डॉग की तरह प्ले नहीं करता है बल्कि प्लेयर्स के साथ, एंपायर्स के साथ, यह तक की फैंस के साथ रियल टाइम में बात भी कर सकता है। तो जैसे आपने वीडियोस में देखा कि वो हैंडशेक कर रहा था।

साथ ही में बहुत सारी एक्टिविटीज कर रहा था और उसमें बताया जाता है कि रोबोटिक डॉग का जो वेट है वो 14 KG का है जो कि एक नॉर्मल छोटे डॉग का होता है। तो इसमें वो वाली सब एक्टिविटीज जो है जो आपको दूसरे रोबोटिक डॉग्स में मिलती है।

पहले ही xiaomi बना लिया था रोबोटिक डॉग

जैसे इससे पहले Xiaomi ने अपना एक रोबोटिक डॉग लॉन्च किया था। तो एकदम  उसी तरीके से काम करता है।  लेकिन बताया जा रहा है कुछ रिपोर्ट्स में कि इसके अंदर ना कुछ एडिशनल सेंसर्स फिट किए गए हैं। अब जो ये सेंसर्स फिट किए गए हैं इससे जो ये आपके आसपास का  टेंपरेचर है उसको मॉनिटर कर सकता है। क्लाइमेट का जो लेटेस्ट अपडेट्स हैं उसके बारे में बता सकता है।

ipl robotic dog

खिलाडी की परफोर्मेंस भी खुद से अपलोड कर सकता है रोबोटिक्स डॉग

साथ ही में प्लेयर्स की परफॉर्मेंस को भी रिकॉर्ड कर सकता है। और जो सोशल मीडिया पर वीडियोस जाती हैं प्लेयर्स की आईपीएल मैच की उनको भी यह खुद अपने सिस्टम से अपलोड कर सकता है। और इतना ही नहीं बताया जा रहा है आने वाले टाइम में इसको इतना एडवांस किया जाएगा कि यह प्लेयर्स का हेल्थ चेकअप भी कर पाएगा। तो आप यह देखिए कि जिस काम के लिए हमें बड़े-बड़े प्रोफेशंस की जरूरत होती है ना वो काम इस छोटे से इकलौते डॉग ने किया जिसका नाम रखा गया चंपक।

रोबोटिक्स डॉग (चम्पक) का प्राइस कितना है 

तो चंपक हमें तो बड़ा इंटरेस्टिंग लगा और इसके ना अभी तक ये नहीं पता चला है कि कॉस्ट क्या है? प्राइस क्या है? इससे पहले जब Xiaomi का रोबोटिक डॉग आया था तो उसका प्राइस 1 लाख से भी ज्यादा था। तो मैं उम्मीद कर सकता हूं कि ये जो नया डॉग लांच किया गया है शायद हो सकता है इसको स्पेसिफिकली आईपीएल के लिए तैयार किया गया है और आने वाले टाइम में इंडियन मार्केट में या ग्लोबल मार्केट्स में इसको दूसरे जो मैचेस होते हैं इवेंट्स होते हैं उसमें भी शोकेस किया जाए या शायद हर इवेंट के हिसाब से इसको अलग तरीके से डिजाइन किया जाए।

रोबोटिक्स डॉग क्यों हुआ वायरल 

तो आईपीएल में स्पॉट हुआ ये जो रोबोटिक डॉग है ये वायरल इसीलिए हो रहा है क्योंकि इसमें इतने सारे फंक्शनंस और फीचर्स मिलते हैं। तो आप हमें बताइए कि आपको यह नया रोबोटिक डॉग कैसा लगा है और आपको लगता है कि आने वाले टाइम में जितने भी और इवेंट्स होते हैं केवल क्रिकेट में हि नहीं बल्कि जितने भी और गेम्स होते हैं या इवेंट्स प्ले किए जाते हैं इंडिया में कि आने वाले टाइम में इंसानों की जगह ये रोबोटिक डॉग्स ले सकते हैं। तो अपना ओपिनियन हमें कमेंट सेक्शन में जरूर दें। यह पोस्ट  इंटरेस्टिंग लगा है तो शेयर करें|

देखे रोबोटिक डॉग के video :-

यह भी पढ़े

Vaibhav Suryavanshi:- 14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाडी read right now

Yudhvir Singh जम्मू के तेज गेंदबाज की बचपन से अभी तक का क्रिकेट का सफ़र 2025 read right now

RCB vs DC के मैच में राहुल और कोहली के बीच हुई लड़ाई read right now 2025