Jyoti Malhotra Youtuber

हरियाणा की महिला YOUTUBER हुयी गिरफ्तार इसके पीछे की मुख्य वजह यह की बतायी जा रही है की इन्होने भारत से जुडी कई बड़ी खबर ख़ुफ़िया तरीके से पडोसी मुल्क पकिस्तान को दी है यह एक YOUTUBER है इनका नाम है ज्योति रानी मल्होत्रा बताया जा रहा है वह हरियाणा की रहने वाली है ऐसा बताया जा रहा है उनके साथ कुल 6 लोग गिरफ्तार हुए है यह ज्योति रानी एक ट्रेवल ब्लॉगर है और यह हरियाणा की रहने वाली है

इनकी सोशल मीडिया अकाउंट में मिला चुकाने वाली फोटो

हम आपको बात दे की जब इनका सोशल मीडिया अकाउंट देखा गया तो youtube पर इनका 3 लाख 77 हजार सब्सक्राइबर है और INSTAGRAM पर 1 लाख 31 हजार फोल्लोवर्स है यानी यहअच्छी खासी जनता को कैटर कर रही थी और जब इनका INSTAGRAM की फोटो देखि गयी तो बाघा बॉर्डर की बहुत साड़ी वीडियोज और लाहोर के कई सारे वीडियोज डाल राखी वहा के स्थानीय लोगो के साथ फोटो भी पोस्ट कर रखी है|

और इनके हैस्टैग से पता लगता की हिंदुस्तान पाकिस्तान जैसे की एक साथ है और हिन्दुस्तानी पाकिस्तानी एक भाई बहन है इस तरीके का HASHTAG का उपयोग किया गया है और इनका INSTAGRAM देखि गयी ऐसा लगा रहा था की पाकिस्तान की पॉजिटिव इमेज बनाने की कोशिश की जा रही थी की और वहा की खूबिया दिखाई जा रही थी वो कई बार पकिस्तान भी जा चुकी है|

अभी तक जानकारी के अनुसार में आपको बता दू की पाकिस्तान जाने के लिए उन्होंने कमीशन से वीजा लिया था और कमीशन एक पकिस्तान हाई कमीशन एक अधिकारी है दानिश जिसको अभी वापस भेज दिया गया है उसी के संपर्क में आने के बाद यह पाकिस्तान गयी थी और वहाँ वह और लोगो से मुलाकात काराई और एजेंट से जिनका नाम अली एहसान और शाकिर है जिसको राना शाहबाज के नाम से जानते है तो इन्ही लोगो के साथ रहने के ज्योति ने इन्तजाम किया और इनके बाताने के मुताबिक ही वो करती थी इनका मेंन काम यही था

पकिस्तान का एक बेहतर इमेज बनाना जिनसे लगातार instagram , whatsapppऔर sanpchat के जरिये बात चित होती रहती थी | दो बार इन्होने पकिस्तान विजिट किया है और ज्योति की इस प्रकार की गातिविधिया लगातार चलती रही और इन्होने बाताया है की कई ख़ुफ़िया जानकारी पकिस्तान में बताया है 2023 में यह पहली बार गयी थी पकिस्तान उसके बाद से लगातार वहा के कई स्थानियों के साथ फोटो लिए है और साथ ही कई बड़े लोगो , नेताओ और अधिकारियो के साथ इनका इमेज सोशल मीडिया नजर आ रहा है Jyoti Malhotra Youtuber

दानिश ने गजाला से शादी का झांषा देकर कराया सारी काम 

हालाँकि दानिश को 13 मई 2025 को को ही वापस जाने को कह दिया गया था और वह वहा चला गया उन 6 लोगो से एक जानकारी मिला रही है यह एक पूरा नेटवर्क है और ज्यादातर लोग इसमें पंजाब और हरियाणा के ही है इसमें पहला जो नाम है यामिन मोहम्मद पंजाब से इन्ही को गिरफ्तार किया गया था और इसके साथ एक महिला थी गजाला ये दोनों एक साथ मिलकर काम कर रहे थे|

ये दोनों दानिश के संपर्क में आये थे और वहा से ही काम शुरू किया था गजाला गयी थी क्योकि उसको अपने रिश्तेदारों के लिए वीजा लेना था पाकिस्तान का तो इसी सिलसिले में वो पाकिस्तान हाई कमीशन गयी थी तो वह दानिश से उसका मुलाकात हुआ दानिश ने वही गजाला के साथ किया जो ज्योति के साथ किया था गजाला के साथ उसने दोस्ती बढाई और दानिश ने गजाला से वादा किया था की वह उससे शादी करेगा और वह गजाला को पैसे भी भेजता था

इसमें यामिन मोहम्मद का भी नाम था क्योकि वह indian आर्मी के गतिबिधियो पर नजर रख रहा था और इसका पर्सनल जानकारी देता था इस प्रकार ये सारे पाकिस्तान में भारत की जानकारी share कर रहे थे|Jyoti Malhotra Youtuber

तीर्थयात्रा के नाम पर ख़ुफ़िया जानकारी भेजी जा रही थी 

इसके अलावा दो नाम देवेन्द्र सिंह  जो एक छात्र है इन्होने 2024 में पकिस्तान हाई कमीशन गए थे उनको तीर्थ यात्रा से जुदा कुछ काम था उस सिलसिले में पकिस्तान जाना था मतलब ये भी पुरे नेटवर्क से जुड़े हुए थे एक दूसरा नाम आ रहा है अरमान जो दानिश से सम्पर्क में था मतलब ये सारे नाम दानिश के संपर्क वालो की है और अरमान indian सिम प्रोवाइड कराता था और पैसे भेजता था मतलब किस तरीके से बचना है कैसे करना है ये सारा काम इस अरमान का था पाकिस्तानी अधिकारियो के कहने पर यह यह डिफेन्स एक्सपो गया था उसमे यह गया था और वहा से फोटो लेके पाकिस्तान ऑफिसियल को भेजा था तो इस तरह के जानकारी अभी सामने आ रही है

तो यह तमाम नाम है जो ख़ुफ़िया तरीको से पाकिस्तान के ख़ुफ़िया एजेंसी को भारत की सारी खुफीया जानकरी दी जा रही थी और इससे जुड़े तमाम लोग को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनलोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है|

यह भी पढ़े –

Pakistan Nuclear Radiation :क्या है सच अफवाह या सच कितने लोगो की गयी जान read right now 2025

cyclone shakti का कहर 23 से 28 मई के बिच मचाएगी कहर सारे देश परेशान read right now

Operation Keller के द्वारा j & k में लश्कर ए तैयबा के 3 आतंकी को सेना ने मार गिराया read right now

S-400 ने बचायी सबकी जान सब लोग सो रहे तभी हुआ कुछ ऐसा लेकिन बार बार बचे read right now