Raz Time News

Mock Drill And Black out: अब युद्ध होगा 1971 की घटना भी दुहराई जायेगी pak का परमाणु धमकी read right now

Mock Drill And Black out

क्या भारत पाकिस्तान के बिच में कुछ बहुत बड़ा होने वाला है क्या अगले कुछ दिनों में भारत और पाकिस्तान एक दुसरे से युद्ध लड़ सकते है क्या सच में जी हालात बन रहे है वो संकेत है एक बहुत बड़े धमाशान की इन तमाम खबरों पर हम आज बात करेंगे तो जुड़े हमारे साथ अंत तक 

हाल ही हुए पहलगाम हमने ने भारत को पूरी तरह झकझोर दिया है और उसके बाद जो कदम भारत सरकार ने उठाये है वो महज प्रतिक्रिया नहीं लगा रहे बल्कि एक बड़े तूफान का संकेत लग रहा है और वही से सवाल उठता है की क्या 1947 , 1965 , 1984 और 1999 के बाद भारत और पाकिस्तान फिर से युद्ध की कगार पर है क्या सं में भारत और पाकिस्तान युद्ध से थोड़े ही दूर है |

चर्चा में क्यों है

दरअसल  यह चर्चाये इसलिए बढ़ रही है क्योकि भारत की सेना Mock Drill करने में जुट गयी है सरकार की तरफ से आदेश आ रहे है की स्कूल , college से लेकर अलग अलग जिलो में mock drill की जाये तारीख तक भी तय किये जा चुके है लड़ाकू विमान भी गरजना शुरू कर दिए है नौसेना समुद्र में ताकत दिखा रही है की मानो चिन्ति भी पार न कर पाए |

Digital Ban 

भारत पाकिस्तान ने सोशल मिडिया पर डिजिटल बन कर चूका है यानि हिदुस्तान का कुछ भी पाकिस्तान में और पाकिस्तान का कुछ भी हिन्दुस्तान में नहीं दिखयी देंगा और सोशल इन्फ्लूएंसर को भी चेतावनी दिया जा चूका की भारत की एकता और अखंडता के खिलाफ एक भी शब्द लिखा और बोला तो अनजाम भूगतने को तैयार रहे  दिल्ली में लगातार बैठक का दौर चल रहा है कश्मीर में उम्र अब्दुलाह प्रधानमंत्री से मुलाकात कर रहे है राहुल गाँधी की भी गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हो रही है ऑ इन तमाम मुलाकातों के बाद यह सवाल उठ रहा है की क्या किसी बड़े फैसले की तरफ ये मुलाकात इशारा करती है |

क्या भारत पकिस्तान कभी भी आमने सामने हो सकते है?

यह एक कुटनीतिक चाल है इस बार यह संकेत है जो प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कहा था की पहलगाम की दोषियों को मिटटी में मिलाया जायेगा उसको लेकर यह अंतिम प्रहार है 22 अप्रैल 2025 को जम्म्जू कश्मीर के pahalgam में 26 पर्यटको की निर्गम हत्या  जब हुयी तो भारत हिल गया भारत ने पाकिस्तान को इसके लिए जुम्मेवार ठहराया पाकिस्तान ने भी इस बार आरोपों से इंकार कर दिया जनता का गुस्सा उबाल पर है और सोशल मिडिया पर बहुत सवाल है  सवाल ये भी है पाकिस्तान को सबक सिखाने में उतनी देरी क्यों ?

Mock Drill And Black out

इनती देरी क्यों ? 

सवाल यह है केवल बयानबाजियो तक और बैठकों तक बहरत सरकार सिमित है क्योकि पहले हमलो में सरकार ने बहुत तेजी दिखाई थी जैसे की 18 सितम्बर 2016 की URI हमले के दस दिन बाद ही 28 सितम्बर को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी इसमें 38 आतंकी दो पाकिस्तानी सैनिक भी ढेर हुए थे 14 फ़रवरी 201 9 को भी पुलवामा हमले के 12 दिन बाद ही भारतीय वायु सैनिक बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों के ठिकानों निस्तोनाबुत कर दिया था |

लेकिन इस बार 14 दिन हो चुके है 15वा दिन चल रहा है लेकिन अभी तक कोई सैन्य करवाई नहीं चल रही है  अब और देरी कई सवाल खड़े कर रहा है सवाल है की क्या भारत बहुत बड़े युद्ध की तैयारी कर रहा है और क्या एक्शन होगाऔर कब होगा सरकार बार कह रही है की पहलगाम का बदला लिया जायेगा और ऐसा लिया जायेगा की इस बार पाकिस्तान को भी याद रहेगा और युद्ध की तैयारी इस बात की संकेत भी दे रही है 

ऐतिहासिक युद्ध भारत और पाकिस्तान ?

7 मई 2025 को गृह मंत्रालय ने देश के 244 जिलो में mock drill सायरन सिस्टम की जाँच और black out की अभ्यास का आदेश दिया है यह वही तैयारी है जो आखिरी बार साल 1971 के भारत पकिस्तान युद्ध में देखि गयी थी यह कदम साफ़ साफ इशारा करता है भारत किसी बड़े खतरे का लिए तैयार हो रहा है गृह मंत्रालय का निर्देश है की हवाई हमले की चेतवानी के लिए सायरन सिस्टम का परिक्षण हो और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को युद्ध के दौरान सुरक्षित रखने की ट्रेनिंग डी जाए 

क्या है mock drill और ब्लैकआउट 

अगर आप नहीं जानते है की क्या है तो आइये जानते है mock drill में नागरिको और प्रशासन को आपातकाल में त्वरित प्रक्रिया के लिए PRACTICE करायी जाती है और black out भी तय समय के लिए पुरे इलाके की विजली बंद करना ताकि दुश्मन को निशाना साधने में मुस्किल हो सके इन तमाम चीजो की तैयारी हालाँकि भारत सरकार ने पहलगाम हमले के बाद कारवाई करना शुरू कर दिया था और कई कदम लिए थे 

पहलगाम हमले की बाद की करवाई 

इस हमला के बाद भारत ने 23 अप्रैल 2025 को सिन्धु जलसन्धि निलम्बित कर दी गयी थी 1960 में ये जलसन्धि साइन हुयी थी| आटारी बाघा बोर्डर बंद है आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गयी थी  पाकिस्तान के वीजा को रद्द कर दिया गया था पाकिस्तानि कारोबार पर रोक लगा दिया गया था इसके बाद 26 अप्रैल को आतंकी ठिकानों पर छापेमारी होती है सार्क वीजा सहूलियत को भारत बंद कर देता है |

28 अप्रैल को पाकिस्तानी नागरिको को भारत भेजा जाता है और पाकिस्तानी नागरिको को बहरत छोड़ने की अंतिम तारीख दी जाती है और 30 अप्रैल को बहरत डिजिटल ब्लॉक कर देता है जिसमे पाकिस्तान के तमाम youtube channel APPS और WEBSITES को भी ब्लॉक कर दिया जाता है और 1 मई को पाकिस्तान उद्यमो के कर्मचारी की संख्या ऍम कर दी जाती है और 2 मई 2025 को IMF में लोन समीक्षा की मांग बहरत आकर देता है इसके बाद भारत डिजिटल स्ट्राइक करता है पाकिस्तान आधारित पेमेंट गेटवे सारी प्रतिबन्धित कर दी जाती है|

पाकिस्तान का reaction 

हालाँकि पाकिस्तान इस बात का एहसास कर रहा है और इसी वजह से पाकिस्तान ने तनाव बढ़ने के लिए परमाणु धमकी की सहारा लिया जिसमे पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद अब्दाली जमाली ने रूस में कहा की अगर बहरा हमला करेगा तो हम भी परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेंगे वह रेल मंत्री भी ऐसे ही कुछ बयान बजी कर रहे है पाकिस्तान अपनी भी तैयारी में जुडा हुआ है लेकिन अगर पाकिस्तान ऐसा करता है यह मुर्खता की प्रकाष्ठा होगी |

दोनों देशो के बिच जमीन आसमान का फर्क  –

हलाकि दोनों देशो के बिच कई मामलों में काफी फर्क है जैसे भारत क अर्थब्यवस्था 3.5 ट्रिलियन डॉलर है वही पाकिस्तान की 376 अरब डॉलर भारत से 10 गुना कम है पाकिस्तान की सेना का बजट भारत के रेल बजट से भी कम है भारत का रक्षा बजट पाकिस्तान से 10 गुना ज्यादा है और पाकिस्तान जैसा भारत को परमाणु का धमकी दे रहा हैऔर  इसलिए बचने के लिए कभी चीन तो कभी UN का सहारा ले रहा है 

54 साल पुरानी कहानी 

आपको याद दिला दे साल 1971 की कहानी जब पाकिस्तानी सेना ने पुरबी पाकिस्तान आज बांग्लादेश में अत्याचार किया था हजारो शरनार्थी  भारत आ गए थे इंदिरा गाँधी पर तब करवाई का दबाव था तब तात्कालिक सेनापति सैम मानिक शा तुरंत युद्ध की मांग की थी लेकिन मानिक शा ने इंकार कर दिया था कहा था की युद्ध हारने के लिए नहीं जितने की लड़ा आता है

सेना और मौसम की अनुकूलता के लिए समय मांगा अप्रैल 1971 की मांग के बावजूद युद्ध दिसंबर में हुआ और उसके बाद 93000 सैनिक ने सरेंडर कर सिया था जो आज भी पाकिस्तान को शर्मिंदा कराती है 1971 में युद्ध क तैयारी में 7-8 साल लगे थे हालाँकि इसका ये मतलब नहीं की इस बार भी इतना ही समय लगेगा इस बार भी भरा सरकार सेना को तैयार करने के लिए वक़्त दे रही है इस बार पाकिस्तान o हर हाल में सबक सिखाना है|

अंत मै मै यही कहूँगा की पाकिस्तान की धमकिया , तैयारिया उसकी बौखलाहट को दिखाती है लेकिन भारत धैर्यवान और एकजुट है लेकिन कायर नहीं क्योकि भारत शांति चाहता है शांति मगर सम्मान के साथ इसलिए भारत के pahalgam में जो हुआ वह भारत के आत्मा पर हमला था भारत इसका जवाब देंगा और हम सबको इसका इन्तेजार रहेगा ! जय हिन्द !

Join US – Click

यह भी पढ़े 

Live Cricket Match Score

vizhinjam port kerala (विझीन जाम पोर्ट):भारत के लिए एक वरदान बना यह पोर्ट read right now 2025

Pahalgam Attack में किसका हाथ है कैसे और कहाँ से आये आतंकी पूरी जानकारी read right now 2025

pahalgam terrorist attack:25 लोगो की हुइ मौत भारत का क्या होगा जवाब एक और सुर्जिकल स्ट्राइक read right now

Exit mobile version