Raz Time News

Operation Keller के द्वारा j & k में लश्कर ए तैयबा के 3 आतंकी को सेना ने मार गिराया read right now

Operation Keller 

एक बहुत अदि खबर जम्मू कश्मीर से आ रही है की जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकी ठिकानो को ध्वस्त किया गया जो operation keller के द्वारा किया गे और यह operation अभी भी प्रगति पर है शोपियां के शोएकल किल्लर इलाके में आतंकी मारे गए है जिसमे तिन आतंकी मारे गए है और जब इस operation को भारतीय सैनिको ने जब अंजाम दे रहे थे तो उस समय गोली की खबर सामने आई थी यु कहा जाय तो सेना सर्च एवं डिस्ट्रॉय मिशन पूर्ण हुआ 

पूरी कहानी क्या है ?

दरअसल जम्मू कश्मीर के शोपिया जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलो और आतंकीयो के बिच बड़ी मुठभेड़ में जानकारी के अनुसार सेना ने आतंकियों को घेर लिया और मिली जानकारी के अनुसार इस एनकाउंटर में तिन आतंकी ढेर हो गए इन आतंकवादियों का सबंध बताया जा रहा था की लस्कर ए तैयबा से था इन आतंकियों के बारे में सुबह में सेना को खबर मिली की शोपिया में तिन आतंकी छिपे हुए है और इस सुचना पर सेना तुरंत करवाई करते हुए जम्मू कश्मीर के पुलिस सेना और सुरक्षा बलों की ज्वाइंट टीम ने इस पुरे इलाके को घेर लिया

उसके बाद तलाशी किया गया और इस जंगल में छुपे आतंकियों का सामना भारतीय सेना से हुआ इसी दौरान कई घंटो भीषण मुठभेड़ के बाद इन इलाको में तिन आतंकी ढेर हो गए हालाँकि आतंकियों की पहचान अभी नहीं हुयी है उनकी पहचान की जा रही है लेकिन सूत्रों के माने तो इसमें पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल हो सकते है एक या दो पाकिस्तानी आतंकी की इस इलाके में लगातार सूचना मिल रही है और इस इलाके में पोस्टर लगाकर इनकी जानकारी मांगी जा रही थी

जो पहलगाम हमले में जिम्मेवार थे इसी दौरान सेना को इसकी जानकारी मिली लेकिन उसके बारे में 20 लाख रुपया भी इनाम रखे गए है उसके तुरंत बाद कुछ घंटो बाद ही यहाँ पर मुठभभेड़ देखने को मिली फिलहाल सेना लगातार इस पुरे इलाको को घेरे हुए है और तलाशी अभियान लगाग्तर जारी है 

Operation Keller

इसके पीछे की कहानी 

यह सारी कहानी शुरु होती है जब कुछ आतंकी भारत के pahalgam में बेगुनाह लोगो को बेरहमी से मार डाला फिर उसके बाद भारत ने इसके जावाब में सिन्धु नदी के पानी को बंद कर देती है बाद में पुनः खोल देती है फिर operation sindoor के जरिये पाकिस्तान के आतंकी ठिकानो को निस्तोनाबुत कर दिया और इससे बौखालाये पाकिस्तान ने भारत भी ड्रोन आक्रमण करता है लेकिन असफल रहता है  लेकिन यह कहानी यही खत्म नहीं होती है

फिर पाकिस्तान और भारत के बिच होती है भीषण युद्ध में दोनों तरफ से गोली बारी होती है लेकिन कई अन्य देश जैसे अमेरिका के डोनाल्ड ट्रम्प  जैसे नेता ने tweet करते है की युद्ध को खत्म किया जाय और दोनों देश ने माँ लेती है और ceasefire की घोषणा हो जाती है

लेकिन 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ceasefire का उल्लंघन कर देता है और फिर फायरिंग शुरू कर देता है और भारत भी इसके जवाब में पूरी कसर लगा देती है | और पहलगाम आक्रमण के आतंकीयो की सर्च operation शुरूकर देती इसी बिच यह सारी घटना घटती है | अब आगे देखते है  की क्या खबर सुनाने को मिलती है क्या खत्म होती है की नहीं india पकिस्तान का यह युद्ध और यह अब किस मुकाम पर जाती है अभी देखन बाकी

operation black forest

हालाँकि उपेरातिओं कलर तो देश के बाहर के आतंकियो को ढेर किया लेकिन black forest देश अन्दर बसे छिपे नक्सलवादियो की खत्म की कहानी है जिसमे देश के अन्दर हो रहे नरसंहार किया इसका पूरा श्रेया जाता है हमारे देश के बीर जवानों को जिन्होंने अपने जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा किया हलांकि इससे पहले भी इन नक्सल्वादियो को खत्म करने की प्रयास किया गया था लेकिन इसमें बड़ी चालाकी से नक्सल्वादियो ने हमारे देश के वीर जवान को मौत के घाट उतर दिया जो की दोखे से किया इसकी पूरी कहानी यह से पढ़े – Click

इसके बाद होता है एक और नरसंहार जिसमे पाकिस्तान के एक आतंकी जो नेपाल में छुपा था उसको एक अज्ञात ग्रुप ने खोज खत्म किया हालाँकि यह किसी को नहीं पता की यह किसने और क्यों किया लेकिन भारत के लिए यह सही था तो इसको नाम operation Agyat रखा गया इसकी भी पूरी detail में यहाँ से पढ़े – Click

यह भी पढ़े –

Rath yatra Story : 15 दिन के बीमारी और इन कहानीयो में छिपा है रथ यात्रा का रहस्य read right now

Operation Agyaat News आतंकवादी सैफुल्ला को पाकिस्तान ने दिया देशभक्त का दर्जा read right now 2025

Exit mobile version