operation sindoor of india

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई 2025 को Operation Sindoor के तहत पाकिस्तान के नौ ठिकानो पर हमला किया जिसमे आतंकी अड्डो को निस्तोनाबुत कर दिया और यह भारत के लिए एक सरकारी और सैन्य रणनीति का एक प्रतिक है और उन माँ- बहनो के धुले sindoor का बदला और आज सारा देश इस बात से खुश है पाकिस्तान जैसे देश जो आतंकवादियों को पनाह देता रहा है उसके साथ ऐसा ही ही होना चाहिए शायद इससे भी बुरा होना चाहिए 

जी हां भारत ने ने लिया पहलगाम में हुए आतंकी हमलो की बदला जिसमे आतंकवादियों ने कश्मीर के pahalgam में घुस कर बेगुनाह लोगो को जान से मारा था बिना की गुनाह के और एक और इसमें एक औरत बोलि थी की छोड़ दो मेरे सुहाग को ,नहीं तो मुझे भी मार डालो लेकिन आतंकवादियों ने ये कहा था की नहीं मारेंगे तुम्हे और तुम्हारे बेटे को तुम जाकर बताओगी भारत और मोदी को हमारे आतंक की गाथा लेकिन मोदी जी ने कहा था की लेंगे बदला, जरुर लेंगे, इसी प्रपेक्ष्य में हुआ operation sindoor .

mock driil और blackout सिर्फ एक भ्रम

जी हां भारत सरकार यह ऐलान किया था की भारत के राज्यों में mock drill की ट्रेनिंग दी जाएगी नागरिको और सेनाओ को लेकिन उससे पहले ही पाकिस्तान को निस्तोनाबुत कर देने वाला  operation कर भारत ने एक बार भी दिखा दिया की भारत बदला लेना जानता है और ले भी लिया लेकिन भारत ने काफी बुद्धिमता के साथ किया operation सबकी नजर mock drill की तरफ आकर्षित कराया और फिर खेला अपनी कृष्ण की चाल और रच डाला इतिहास और किया operation sindoor स्ट्राइक हालाँकि इस operation के बाद mock drill भारत के विभिन्न राज्यों में साईरन बजाकर भारत के सभी नागरिको को mock drill का मतलब समझाया

क्या है operation sindoor ?

operation sindoor केवल एक स्ट्राइक नहीं बल्कि उन सभी माताओं के आंसू की कीमत था जो पहलगाम हमले में अपने बेटे और अपने पति को खो दिया था यह उनके sindoor की बदला थी लेकिन यह कहना गलत होगा की उनके sindoor की कीमत थी क्योकि किसी की sindoor कीमत कोई नहीं चूका सकता है

उसका दर्द एक औरत ही जान सकती है उसने क्या खोया है लेकिन भारत ने यह दिखा दिया की हम चुन चुन कर मारते है और मरते वक़्त इसकी गिनती भी नहीं करते यह न केवल सैन्य विजय के प्रतीक है बल्कि यह भारतीय संस्कृति में महिलाओं के सम्मान का भी प्रतिनिधित्व करता है यह उन हजारो महिलाओ के आसुओ का जवाद है जिन्हें आतंकवादियों ने विधवा बनाया था

operation sindoor of india

यह operation जब सारे लोग सो रहे थे तब भारत की सेनाओ की हवाई जहाजो की गडगडाहट के साथ भारत के वीर जवानों की गर्जन के साथ भारत के समयनुसार रात को 3 बजकर 30 मिनट पर इस operation के जरिये पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानो को निस्तोनाबुत कर दिया और एक करारा प्रहार किया पाकिस्तान सोच पर और यह दिखा दिया भारत और पाकिस्तान में किया फर्क एक वह देश जो आतंकवादी को पनाह दे रहा

तो एक देश जो आतंक के बिलकुल खिलाफ है भला कैसे दोनों बिच अंतर किया जा सके पाकिस्तान तो भारत पैरो के धुल बराबर भी नहीं किसी भी मामले में और पाकिस्तान जैसा देश भारत को परमाणु attack की धमकी देता है अगर भारत केवल चाह दे तो पाकिस्तान भी एक हिंदुस्तान बन जायेगा मिट जायेगा मानचित्र से पाकिस्तान

पाकिस्तान का क्या कहना है ?

पाकिस्तान का कहना है की भारत ने पाकिस्तानी निवासियों पर हमला किया है लेकिन operation sindoor ने यह साफ़ तौर पर दिखाया की भारत ने केवल पाकिस्तान के आतंकी ठिकानो की ध्वस्त किया वहां के नागरिको को कोई हानि नहीं पहुचाया अतः यह एक संतुलित प्रहार था |

अन्य देशो ने समर्थन किया

अमेरिका और इजराइल जैसे देशा जिनका भारत के साथ गहरा राजनितिक सम्बन्ध है उन्होंने भी इस operation का समर्थन किया और दर्शा रहा की भारत की स्थिति विश्व सर पर मजबूत होता जा रहा है|

JOIN US – Click

यह भ पढ़े- 

गर्मी के दिनों में करे इन फलो का सेवन, रहेंगे रोगमुक्त , नहीं होगी जिंदगी में कोई बिमारी

Pahalgam Attack में किसका हाथ है कैसे और कहाँ से आये आतंकी पूरी जानकारी read right now 2025

Pahalgam Terror Attack 2025: दोनों देशो भारत और पाकिस्तान के बिच जबदस्त तनाव का माहौल read right now

Amit Shah Ultimetum:- योगी आदित्यनाथ की सेना का सर्जिकल स्ट्राइक 2025 read right now