RCB vs DC ke मैच में कोहली से लड़ाई
लड़ाई का कारण
के एल राहुल ने जब चिन्नास्वामी में जाकर गोला बनाकर बल्ला ठोका था और कहा था कि यह मेरी सर जमीन है मैं यहां का खिलाड़ी हूँ तो यह तय था कि कांड होगा मतलब उस पर कोई डाउट तो था ही नहीं कांड होना था और कांड हुआ
इंतजार इस बात का था कि कांड दोबारा से होगा या आरसीबी बदला लेकर कांड करेगी लेकिन जब आरसीबी ने दिल्ली को हराया तो वह कांड दोहराया पिछला मैच दिल्ली ने जीता था
जब 10अप्रैल 2025 को आरसीबी ने 164 रन बनाए थे और 58 पर चार विकेट दिल्ली की थी तब के एल राहुल आते हैं जबरदस्त पारी खेलते हैं 53 गेंदों पर 93 रनों की सात चौका छक्का लगाते है और मैच जीत कर जाते हैं।

KL Rahul जिम्मेवार कैसे
10अप्रैल 2025 के 24th मैच में दिल्ली मैच जीतते हैं तो चिन्नास्वामी में गोला बनता है और कहते हैं “यह मेरा ground है और यहां मेरे से बेहतरीन कोई नहीं “लोगों ने कहा अच्छा रुको जरा सबर करो क्योंकि राहुल ने बहुत एग्रेसिव एग्रेसिवनेस दिखाई थी
लोगो का Reaction:-
कईयों ने कहा कि आरसीबी मैनेजमेंट ने लिया नहीं था इसलिए वो इतना गुस्सा दिखा रहे थे KL Rahul,लेकिन वक्त बदला जज्बात बदला हालात बदले और

कमोबेश यही कहानी फिर आरसीबी दोहराई 27अप्रैल 2025 के दिन RCB ने मैच जीता 26 पर तीन थीआरसीबी ।
उसके बाद कुणाल पांड्या और विराट कोहली ने मिलकर इस मैच को ना सिर्फ खत्म किया बल्कि कांड भी किया ।
Live मैच के बीच में हुआ कांड
क्योंकि जब मैच चल रहा था तब विराट कोहली और राहुल के बीच में एक हिटेड मूवमेंट दिखाई पड़ा दोनों एक दूसरे से तू- तू मैं- मै करते नजर आए सोशल मीडिया पर वो तस्वीरें वायरल हुई किसने किससे क्या कहा पता नहीं लेकिन जो कुछ रहा वो जबरदस्त था
हालांकि विराट इस सीजन लड़ते झगड़ते आए हैं पंजाब ने जब चीन्नास्वामी में जाकर आरसीबी को हराया था तो आरसीबी ने पंजाब जाकर पंजाब को भी स्वाद चखाया था और श्रेयस अयर तब तमतमा गए थे नाराज हुए थे खफा हो गए थे गुस्सा रहे थे ।

इस बार विराट कोहली ने वही काम केएल राहुल के साथ भी किया दिल्ली विराट कोहली का घर है और विराट राहुल के पास जाते हैं और ऐसे करते हैं विराट कोहली दिस इज माय ग्राउंड सेलिब्रेशन करते हैं और सबको पता था ये होने वाला है सबको पता था हालांकि ये और बड़ा होता अगर विराट कोहली इस मैच को खत्म करते विराट मारने के चक्कर में बाउंड्री लाइन पे एकदम लपके गए
लेकिन विराट इसके बावजूद बदला लेते नजर आए इस मैच में विराट ने ना सिर्फ बूस्ट किया बल्कि जबरदस्त तरीके से बाद में मौज भी काटी कुछ लोगों का कहना था कि थोड़ा फीका पड़ गया मजा अगर विराट रहता तो और ज्यादा मजा आता लेकिन विराट कोहली ने टिट फॉर टैट किया ,के .एल राहुल को वही दिया जो विराट को राहुल देकर आए थे ।
के एल राहुल दिल्ली से खेलते हैं उनका घर चिन्नास्वामी है विराट चिन्नास्वामी में आरसीबी से खेलते हैं उनका घर दिल्ली है राहुल ने जो आरसीबी के साथ चिन्नास्वामी में किया था
वही काम विराट ने दिल्ली में दिल्ली वालों के साथ किया और कहा भाई साहब हिसाब बराबर विराट कोहली कुछ नहीं रखते वो कर्मा और बिलीव नहीं रखते वो कहते हैं हमारा नाम है कोहली हमारी बीवी है शर्मा और हम नहीं बिलीव करते जिसका नाम है कर्मा वापस लौटा दिया जीत के साथ ,

वैसे विराट इस साल मौज काट रहे हैं सबसे श्रेयस अयर से मौज काटी निहाल वडेरा से मौज काटी शुभमन गिल से मौज काटी रुतुराज से मौज काटी अब के एल राहुल से भी काट ली
विराट कोहली रिवेंज लेना जानते हैं और पंजाब रिवेंज ले पंजाब के सामने भी रिवेंज लिया गया था विराट कोहली ने अय्यर से बहुत मजे लिए थे काफी ज्यादा वह तस्वीरें वायरल हुई वैसे विराट ये पहले भी करते आए हैं आप याद करो 2017 केशिक विलियम्स नाम का खिलाड़ी था विराट का विकेट लिया और फिर सिग्नेचर सेलिब्रेशन किया था और फिर विराट ने उसकी ऐसी की तैसी कर दी 2019 में और फिर उसको बताया कि बेटा बाप कौन है LSG ,RCB का भी हम देखें नवीन- उल- हक वाली फाइट ।
लेकिन इस साल विराट का अलग हिसाब किताब है इस साल रन भी बन रहे हैं ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं विराट कोहली, टीम भी नंबर वन है पर्पल कैप भी उनकी टीम में है और सात मैच अकेले जीता चुके हैं जहां पर उनके रन की वजह से टीम जीती है, सो विराट मजे ले रहे हैं
लेकिन ये राहुल वाला आपको उम्मीद था भाई साहब हमको तो उम्मीद था हमने तो मैच से पहले ही कहा था कि दिल्ली और आरसीबी में कोई भी जीते मैच बिल्कुल सिनेमा होगा और पूरा पैसा वसूल मैच था वो आखिर में विराट ने जब किया ना ऐसे वही देखने के लिए इंटरनेट का लोग रिचार्ज कराते हैं वही देखने के लिए भाई।
Pahalgam Attack में किसका हाथ है कैसे और कहाँ से आये आतंकी पूरी जानकारी read right now 2025