RCB vs DC ke मैच में कोहली से लड़ाई

लड़ाई का कारण

के एल राहुल ने जब चिन्नास्वामी में जाकर गोला बनाकर बल्ला ठोका था और कहा था कि यह मेरी सर जमीन है मैं यहां का खिलाड़ी हूँ तो यह तय था कि कांड होगा मतलब उस पर कोई डाउट तो था ही नहीं कांड होना था और कांड हुआ

इंतजार इस बात का था कि कांड दोबारा से होगा या आरसीबी बदला लेकर कांड करेगी लेकिन जब आरसीबी ने दिल्ली को हराया तो वह कांड दोहराया पिछला मैच दिल्ली ने जीता था

जब 10अप्रैल 2025 को आरसीबी ने 164 रन बनाए थे और  58 पर चार विकेट दिल्ली की थी तब  के एल राहुल आते हैं जबरदस्त पारी खेलते हैं 53 गेंदों पर 93 रनों की सात चौका छक्का लगाते है और मैच जीत कर जाते हैं।

RCB VC DC

KL Rahul जिम्मेवार कैसे 

10अप्रैल 2025 के 24th मैच में दिल्ली मैच जीतते हैं तो चिन्नास्वामी में गोला बनता है और कहते हैं “यह मेरा ground है और यहां मेरे से बेहतरीन कोई नहीं “लोगों ने कहा अच्छा रुको जरा सबर करो क्योंकि राहुल ने बहुत एग्रेसिव एग्रेसिवनेस दिखाई थी

लोगो का Reaction:- 

कईयों ने कहा कि आरसीबी मैनेजमेंट ने लिया नहीं था इसलिए वो इतना गुस्सा दिखा रहे थे KL Rahul,लेकिन वक्त बदला जज्बात बदला हालात बदले और

RCB vs DC

कमोबेश यही कहानी फिर आरसीबी दोहराई 27अप्रैल 2025 के दिन RCB ने मैच जीता 26 पर तीन थीआरसीबी ।

उसके बाद कुणाल पांड्या और विराट कोहली ने मिलकर इस मैच को ना सिर्फ खत्म किया बल्कि कांड भी किया ।

Live मैच के बीच में हुआ कांड

क्योंकि जब मैच चल रहा था तब विराट कोहली और राहुल के बीच में एक हिटेड मूवमेंट दिखाई पड़ा दोनों एक दूसरे से तू- तू मैं- मै करते नजर आए सोशल मीडिया पर वो तस्वीरें वायरल हुई किसने किससे क्या कहा पता नहीं लेकिन जो कुछ रहा वो जबरदस्त था

हालांकि विराट इस सीजन लड़ते झगड़ते आए हैं पंजाब ने जब चीन्नास्वामी में जाकर आरसीबी को हराया था तो आरसीबी ने पंजाब जाकर पंजाब को भी स्वाद चखाया था और श्रेयस अयर तब तमतमा गए थे नाराज हुए थे खफा हो गए थे गुस्सा रहे थे ।

RCB VC DC

इस बार विराट कोहली ने वही काम केएल राहुल के साथ भी किया दिल्ली विराट कोहली का घर है और विराट राहुल के पास जाते हैं और ऐसे करते हैं विराट कोहली दिस इज माय ग्राउंड सेलिब्रेशन करते हैं और सबको पता था ये होने वाला है सबको पता था हालांकि ये और बड़ा होता अगर विराट कोहली इस मैच को खत्म करते विराट मारने के चक्कर में बाउंड्री लाइन पे एकदम लपके गए

लेकिन विराट इसके बावजूद बदला लेते नजर आए इस मैच में विराट ने ना सिर्फ बूस्ट किया बल्कि जबरदस्त तरीके से बाद में मौज भी काटी कुछ लोगों का कहना था कि थोड़ा फीका पड़ गया मजा अगर विराट रहता तो और ज्यादा मजा आता लेकिन विराट कोहली ने टिट फॉर टैट किया ,के .एल राहुल को वही दिया जो विराट को राहुल देकर आए थे ।

के एल राहुल दिल्ली से खेलते हैं उनका घर चिन्नास्वामी है विराट चिन्नास्वामी में आरसीबी से खेलते हैं उनका घर दिल्ली है राहुल ने जो आरसीबी के साथ चिन्नास्वामी में किया था

वही काम विराट ने दिल्ली में दिल्ली वालों के साथ किया और कहा भाई साहब हिसाब बराबर विराट कोहली कुछ नहीं रखते वो कर्मा और बिलीव नहीं रखते वो कहते हैं हमारा नाम है कोहली हमारी बीवी है शर्मा और हम नहीं बिलीव करते जिसका नाम है कर्मा वापस लौटा दिया जीत के साथ ,

RCB VC DC

वैसे विराट इस साल मौज काट रहे हैं सबसे श्रेयस अयर से मौज काटी निहाल वडेरा से मौज काटी शुभमन गिल से मौज काटी रुतुराज से मौज काटी अब के एल राहुल से भी काट ली

विराट कोहली रिवेंज लेना जानते हैं और पंजाब रिवेंज ले पंजाब के सामने भी रिवेंज लिया गया था विराट कोहली ने अय्यर से बहुत मजे लिए थे काफी ज्यादा वह तस्वीरें वायरल हुई वैसे विराट ये पहले भी करते आए हैं आप याद करो 2017 केशिक विलियम्स नाम का खिलाड़ी था विराट का विकेट लिया और फिर सिग्नेचर सेलिब्रेशन किया था और फिर विराट ने उसकी ऐसी की तैसी कर दी 2019 में और फिर उसको बताया कि बेटा बाप कौन है LSG ,RCB का भी हम देखें नवीन- उल- हक वाली फाइट ।

लेकिन इस साल विराट का अलग हिसाब किताब है इस साल रन भी बन रहे हैं ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं विराट कोहली, टीम भी नंबर वन है पर्पल कैप भी उनकी टीम में है और सात मैच अकेले जीता चुके हैं जहां पर उनके रन की वजह से टीम जीती है, सो विराट मजे ले रहे हैं

लेकिन ये राहुल वाला आपको उम्मीद था भाई साहब हमको तो उम्मीद था हमने तो मैच से पहले ही कहा था कि दिल्ली और आरसीबी में कोई भी जीते मैच बिल्कुल सिनेमा होगा और पूरा पैसा वसूल मैच था वो आखिर में विराट ने जब किया ना ऐसे वही देखने के लिए इंटरनेट का लोग रिचार्ज कराते हैं वही देखने के लिए भाई।

Today News: 27 अप्रैल 2025 क्या है आज की ताज़ा खबर क्या एक और सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी में है भारत read right now

Pahalgam Attack में किसका हाथ है कैसे और कहाँ से आये आतंकी पूरी जानकारी read right now 2025