Vaibhav Suryavanshi(वैभव सूर्यवंशी) 

आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र और सबसे अधिक तेज शतक लगाने वाले खिलाडी कौन है 

28 अप्रैल 2025 के हुए IPL match में वैभव सुर्यवंशी जड़ी काफी तेज शतक आईपीएल इतिहास की सबसे तेज शतक में से एक इस मैच में वैभव ने मात्र 38 गेंदों में ठोकी 101 रन और अपनी इस शानदार पारी से लोगो का जीता विश्वास और बन गए सबसे कम उम्र के सबसे तेज आईपीएल शतक लगाने वाले खिलाडी |

जाने वैभव सूर्यवंशी की जीवन  कहानी 

क्या आप कभी इमेजिन भी कर सकते हैं कि पैसे के कमी के कारण एक पिता अपना जमीन बेच देते हैं बेटे के पढ़ाई के लिए नहीं उनका बेटा ठीक से क्रिकेट खेल पाए और आगे जाकर अपना और देश का नाम रोशन करें क्या आप सोच सकते हो एक 13 साल का लड़का आईएल 2025 के ऑक्शन टेबल पे 1 करोड़ 10 लाख के भारी पैसे में बिक जाएगा हां दोस्तों मैं बात कर रहा हूं |

वैभव सूर्यवंशी के बारे में यह लड़का सिर्फ 13 साल के उम्र में ही एक ऐसा इतिहास बना देता है जो पूरे आईपीएल में पहली बार हुआ हां दोस्तों वैभव सूर्यवंशी बन गए हैं पूरे आईपीएल के यंग खिलाड़ी जो सबसे कम उम्र में आईपीएल डेब्यू किये  मैं आज आपको वैभव सूर्यवंशी के जीवन चरित्र के बारे में बताने जा रहा हूं

वैभव सूर्यवंशी की कहानी 

वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 में एक छोटे से गांव ताजपुर तालुक समस्तीपुर जिला के बिहार राज्य में हुआ और उनके पिता का नाम है संजीव सूर्यांश और उनके माता का नाम वैभव सूर्यवंशी ने अभी तक कहीं भी पब्लिक नहीं किया,  बताया जा रहा है कि वह एक हाउसवाइफ है और उनके एक बड़े भाई भी है उनका भी नाम अभी तक पब्लिक नहीं किया गया वैभव के पिता कोई बड़े आदमी नहीं है वह एक किसान है बिहार के एक छोटे से गांव ताजपुर में उनका एक छोटा सा खेत है और उनके पिता उसी जगह पर खेती करते थे

vaibhav suryavanshi

बचपन से क्रिकेट खेलने का था शौक 

वही सूर्यवंशी को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था वैभव और उनके बड़े भाई साथ में क्रिकेट खेला करते थे वैभव के बड़े भाई अपना क्रिकेट का करियर छोड़कर घर और फैमिली की देखभाल में लग जाते हैं और वैभव के बड़े भाई उनको क्रिकेट खेलने में पूरा सपोर्ट किया करते थे वैभव अपने क्रिकेट की जर्नी सिर्फ 4 साल की उम्र में ही शुरू कर देते हैं उनके पिता और बड़े भाई को वैभव का क्रिकेट खेलने का अंदाज बहुत पसंद आता है ये देखकर उनके पिता उनके घर के पीछे ही एक छोटा सा जगह बचा रहता है उसी जगह को उनके पिता क्रिकेट के मैदान में बदल देते हैं

वही  सूर्यवंशी हर दिन अपना क्रिकेट का अभ्यास उसी छोटे से जगह में किया करते थे वैभव सूर्यवंशी हम सब की तरह ही एक लोअर मिडिल क्लास बैकग्राउंड से हैं उनके पिता को कभी-कभी घर चलाने में भी दिक्कत हुआ करती थी और उनके बड़े भाई अपने पापा की कमाई में साथ दिया करते थे और वैभव सूर्यवंशी को क्रिकेट खेलते रहने के लिए बोल देते थे और अब हम जानते हैं कि वैभव की क्रिकेट की स्टार्टिंग की जर्नी वैभव जब भी भी बिहार में क्रिकेट टूर्नामेंट होते थे वह देखने के लिए अपने भाई के साथ पहुंच जाते थे

vaibhav suryavanshi

वैभव सूर्यवंशी की क्रिकेट करियर की शुरुआत

वैभव के जीवन में तब आता है जब 12 साल के वैभव को वीनू मांगकर ट्रॉफी में चुना जाता है यानी कोई छोटा-मोटा टूर्नामेंट नहीं था दोस्तों वो बिहार के अंडर 19 टीम में अपना जगह बनाते हैं वह भी सिर्फ 12 साल की उम्र में और इस टूर्नामेंट में वह जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हैं इसी बदौलत उनको फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है यानी वह रणजी ट्रॉफी में सेलेक्ट हो जाते हैं उनका फर्स्ट मैच ही मुंबई के खिलाफ था

वहीं व उस मैच में व कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं कर पाते हैं फर्स्ट इनिंग में सिर्फ सिर्फ 19 रन बना पाते हैं और दूसरे इनिंग्स में सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो जाते हैं और इसी कारण से वैभव बन जाते हैं पूरे बिहार के दूसरे सबसे छोटे खिलाड़ी जो कम उम्र में ही रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया हो और पूरे भारत में बन जाते हैं  चौथे खिलाड़ी और उनको 2023 में इंडिया बी साइड अंडर-19 में चुना जाता है इस क्वाड्रा एंगलर अंडर-19 सीरीज में वैभव पूरे छह इनिंग्स का सामना करते हैं और 177 रन  ठोक देते हैं जिसमें दो अर्ध शतक भी शामिल थे

vaibhav suryavanshi

और 2024 सितंबर में होने वाले इंडिया अंडर 19   में भी इनका नाम सेलेक्ट हो जाता है और वह सिर्फ 13 साल के उम्र में ही इंडिया अंडर 19 डेब्यू करते हैं वह भी ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ और डेब्यू पर ही वह सिर्फ 58 गेंदों का सामना करकर 104 रन बनाकर एक गलत रन लेने के चक्कर में रन आउट हो जाते हैं उस इनिंग्स में वैभव ने पूरे 14 चौके और छह छक्के लगाए होते हैं इस बेहतरीन इनिंग्स की बदौलत वैभव बन जाते हैं पूरे अंडर 19 के इतिहास में दूसरे खिलाड़ी जो सबसे कम गेंदों पर शतक लगाया हो और पहले नंबर पे थे मोईन अली जो सिर्फ 56 गेंदों पर शतक लगाए होते हैं

IPL करियर की शुरुआत 

वैभव सूर्यवंशी का नाम उनके परफॉर्मेंस की बदौलत आईपीएल ऑक्शन 2025 में भी सिलेक्ट किया जाता है और ऑक्शन के पहले ही बोला जा रहा था कि वैभव को ऑक्शन में पिक किया जाएगा और जब वैभव का नाम ऑक्शन टेबल पर अनाउंस हुआ पहली बोली लगाई थी दिल्ली कैपिटल्स ने और दूसरी बोली लगाई राजस्थान रॉयल्स ने थोड़ा फाइट होता है

राजस्थान और दिल्ली कैपिटल्स के बीच और वैभव 1 करोड़ 10 लाख के भारी कीमत पर राजस्थान रॉयल्स के खेमे में जले जाते हैं ऐसे वैभव सूर्यवंशी बन जाते हैं पूरे आईपीएल के इतिहास के सबसे छोटे करोड़पति खिलाड़ी वैभव के पिता एक इंटरव्यू में कहते हैं कि स्टार्टिंग के वैभव के करियर में हमारे पास उतने पैसे नहीं होते थे कि बेटे को दूसरे शेर क्रिकेट खेलने के लिए भेज पाए लेकिन उसी कारण से हमने एक जमीन भी भेज दिया था ताकि बेटा ठीक से क्रिकेट खेल पाए आज के डेट में पेरेंट्स बच्चों से कहते हैं कि अच्छे से पढ़ना है

लेकिन वैभव के पिता का सपना ही कुछ और था बेटे को एक बड़ा खिलाड़ी बनाना है और देश का नाम रोशन करना है और इस साल वैभव  अपने 10 स्टैंडर्ड के बोर्ड एग्जाम भी देने वाले हैं जब आप तरक्की करो और लोग कुछ ना कहे ऐसा हो सकता है क्या नहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि वैभव सूर्यवंशी 13 साल के नहीं है वह 13 साल से बड़े हैं और तो और वैभव का एक साल का पुराना इंटरव्यू भी वायरल किया जा रहा है कि यह भी सवाल है आपकी वास्तविकता उम्र कितनी है अभी मेरा सितंबर में 14 साल पूरे हुए  27 सितंबर को |

vaibhav suryavanshi

उम्र को लेके काफी लोग बोल रहे थे ज्यादा है काफी ज्यादा बड़ा लड़का है मेरा उम्र  वास्तव में वही है  जो सब दिख रहा है वही मेरा ओरिजनल है जिसमें 2023 में वह कह रहे हैं कि मैं 14 साल का हो जाऊंगा इस साल के अंत तक और एक रिसेंट इंटरव्यू में वह CLEARITY देते हुए बता रहे हैं कि नहीं बीसीसीआई ने प्रमाणित किया है मेरे उम्र को मैं सिर्फ 13 साल का ही हूं जब यही सेम सवाल वैभव के पिताजी से पूछा गया वोह कह रहे थे कि नहीं वैभव सिर्फ 13 साल का ही है

मैंने पहले भी इसी बात के लिए वैभव का हड्डियों का चेकअप करा के प्रूफ दिया था बीसीसीआई को मैं और अभी भी रेडी हूं एक और टेस्ट कराने के लिए यह कह के बोल देते हैं और मेरा इस राय पे यह कहना है कि वैभव को 13 साल से बड़ा बोलने के लिए कोई भी डॉक्यूमेंट प्रूफ नहीं है और तो और बीसीसीआई ने भी कंफर्म कर दिया है कि वह सिर्फ 13 साल के ही है हो सकता है ढाई दो साल बड़ा हो सकता है लेकिन इतनी कम उम्र में इतना कुछ अचीव करना कोई मजाक की बात नहीं है|

यह भी पढ़े

Yudhvir Singh जम्मू के तेज गेंदबाज की बचपन से अभी तक का क्रिकेट का सफ़र 2025 read right now

padma bhushan:-द्रौपदी मुर्मू ने दिए 139 व्यक्तियों को पद्मा अवार्ड इस साल 2025 में ये रहा list read right now