अभी हाल ही में यानी 20 जून 2025 को विवो ने काफी शानदार मॉडल लांच किया है चलिए इसके पूरी features और दाम में बारे में जानते है और क्या है फायदा इस मोबाइल से
Launch Date:– Official launch in India: June 20, 2025
इसकी कीमत 25,000 रुपये से कम रहने की उम्मीद है दो स्टोरेज varients उपलब्ध हो सकता है जिसमे 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज और 8GB RAM +256GB स्टोरेज
प्रोसेसर की बात करे इसमें Media Tek Dimensity 7300 चिपसेट दिया गया है और यह मिड रेंज प्रदर्शन और एफिसियंसी के लिए उपयुक्त है
इसकी ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर चलता है
इसमें उन्नत आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टूल्स है जैसे की
– AI Note Assist
– AI Screen Translation
– AI Transcript Assist
– Circle-to-Search
इसका डिस्प्ले 6 .77 इंच के 3D Amoled स्क्रीन है और 120hz रिफ्रेश रेट स्मूथ स्क्रॉलिंग के लिए दिया गया है और ऐसा स्क्रीन दिया गया है की स्क्रीन में काफी तेज धुप में आसानी से देख सकते है
डिज़ाइन की बात करे तो यह मोबाइल काफी पतला 7.4mm मोटा है जो दिखने में काफी आकर्षक लग रही और इसके बेक पैनल की चर्चा करे सफ़ेद रंग में varient के साथ पेश किया गया है
कैमरे की बात करे तो इसमें डुअल कैमरा सेट अप दिया गया है जिसकी मेगा पिक्सेल की बात करे तो 50 MP प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी सेंसर है वो भी LED फलैश के साथ
फ्रंट कैमरा भी 32 MP का सेल्फी कैमरा और हाई क्वालिटी विडियो कॉल भी हो सकता है और सेल्फी भी बिलकुल हाई क्वालिटी में आएगा
इसका बैटरी बैकअप भी काफी तगड़ा है जिसकी क्षमता 5500 mAh की है जो काफी लम्बे समय तक इस्तेमाल हो सकता है
साथ ही साथ इसकी कनेक्टिविटी भि है जो काफी अच्छा खासा है जिसमे 5G कनेक्टिविटी के साथ wi fi , blutooth और GPS सपोर्ट भी है
और इसकी अभी दो VARIENT आई है जिमसे 128 और 256 GB स्टोरेज है और आने वाले समय में इसके और बहुत सारे VARIENT आने की प्रबल संभावना है
यह मोबाइल बहुत सारे फ़ोनों की के लिए एक काफी बड़ा चैलेंज खड़ा कर सकता है जैसे Pocco F7 , IQOO Neo 10 and Vivo T4 5G